प्रधानमंत्री ओली का चीन भ्रमण स्वीकृत, भ्रमण दल में ८७ लोग
काठमांडू, मंसिर १४ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का चीन भ्रमण मन्त्रिपरिषद् से स्वीकृत हो गई है । गुरुवार की शाम को हुई बैठक में मंसिर १७ से लेकर २३ गते तक होने जा रहे इस भ्रमण को स्वीकृति देने का पर्यटमंत्री बद्री पाण्डे ने जानकारी दी है ।
उनके अनुसार, भ्रमण दल में ८७ लोग रहेंगे । मंत्रियों में से परराष्ट्रमंत्री आरजु राणा मात्र रहेंगी । भ्रमण में निजी क्षेत्र की बहुत बड़ी सहभागिता रहेगी । उन्होंने बताया कि “कम करने का जगह ही नहीं दिखा, ऐसा लगता है कि न्यूनतम संख्या ही उतनी है ।”
भ्रमण के एजेन्डा को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभी भी पूरी तरह से तय नहीं हो पाई है । “एजेन्डा के बारे में अभी भी चर्चा ही चल रही है । विभिन्न संयन्त्रों में चर्चा की जा रही है । उन्होंने बताया कि एजेन्डा क्या होगा इसके लिए एकबार फिर मन्त्रिपरिषद् की बैठक से तय होगा ।