उद्घाटन मैच में जनकपुर बोल्ट्स की हुई जीत

काठमांडू, मंसिर १५ –
एनपीएल २०२४ – एनपीएल के उद्घाटन मैच में जनकपुर बोल्ट्स ने विराटनगर किंग्स को पराजीत कर दिया है । जनकपुर ने १५ ओवर में ही केवल दो विकेट खोकर १३१ रन बनाकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है । टॉस जीतकर जनकपुर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । विराटनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १२७ रन बनाएं । जनकपुर ने अपनी पारी में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बहुत ही जल्द दो विकेट खो दिए । लेकिन इसके बाद उसने बहुत ही संयम के साथ खेलना शुरु किया । आज के खेल में जनकपुर की टीम को एक ही गेंद में ११ रन भी मिलें ।
आज के खेल में जनकपुर के गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन तो किया ही साथ ही अपनी बल्लेबाजी का भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ।