बाँके जिला के डुडुवा गाँवपालिका में २ सौ ५४ लोगों की आँख की जाँच
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–६ भंघोटना में कोरी कल्याण समाज नेपालगञ्ज, बाँके की आयोजन में २ सौ ५४ आँख के बिमारियों की निःशुल्क आँख की जाँच मंसीर १५ गते शनिवार को किया गया है ।

डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–६ वडा कार्यालय और नेपाल नेत्र ज्योति संघ बाँकेद्वारा सञ्चालित फत्तेवाल आँखा अस्पताल फुल्टेक्रा नेपालगन्ज के सहकार्य में निःशुल्क आँख जाँच शिविर की आयोेजन किया गया था ।
डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–६ स्थित श्री सरस्वती माध्यमिक बिद्यालय की परिसर में कोरी कल्याण समाज नेपालगञ्ज, बाँके की आयोजन में आयोजित निःशुल्क आँख की शिविर में २ सौ ५४ लोगों ने आँख की जाँच कराया जिस में १ सौ ५ महिला और १ सौ ४९ पुरुष ने आँख की जाँच कराके फाइदा उठाया । जिस मध्ये में ३४ लोगों की मोतीबिन्दू के बिमारियों को फत्तेबाल आँखा अस्पताल में शल्यक्रिया करने के लिये रिफर किया गया कोरी कल्याण समाज के उपाध्यक्ष जंगली प्रसाद कौलिक (जे.पी.कौलिक) ने बताया ।
वह निःशुल्क शिविर में फत्तेबाल आँख अस्पताल के रेखा थारु, आरती थारु, रबिना घर्ती, संगीता योगी, गंगा महत, सलिना चौधरी ने प्राविधिक में सहयोग की थी बिजय कोरी ने बताया । वह निःशुल्क शिविर में कोरी कल्याण समाज बाँके के अध्यक्ष रामशंकर माधवदास, उपाध्यक्ष जंगली प्रसाद कौलिक (जे.पी.कौलिक) सचिव मिश्रीलाल कोरी, बिजय कोरी, बिशाल कौलिक, जिला सदस्य भल्लु कोरी, राम बिलास कोरी, मनोज कोरी, लीला खत्री लगायत लोगों की सक्रियता में निःशुल्क आँख की शिविर सम्पन्न हुआ है ।
निःशुल्क आँखा शिविर में डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–६ के वडाध्यक्ष मोहनराम मिश्र और सरस्वती माध्यमिक बिद्यालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष रामधनी यादव, दशरथ प्रसाद कोरी और कोरी कल्याण समाज बाँके के पदाधिकारियों की सहभागिता रही थी ।
कोरी कल्याण समाज नेपालगञ्ज, बाँके के उपाध्यक्ष जंगली प्रसाद कौलिक (जे.पी.कौलिक) के अनुसार श्री सरस्वती माध्यमिक बिद्यालयको परिसर में सञ्चालित आँख शिविर में डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–६ की भंघोटना, कालाबञ्जर, चौधरीपुर्वा, बल्दीपुर्वा, उधवपुर्वा, मुन्शीपुर्वा, महन्तपुर्वा, अहिरापुर, पटवारीपुर्वा, कोरियनपुर, बकौली, सिक्खनपुर्वा, सुन्दरपुर, आसमानपुर, फकिरेपुर्वा, दशरथपुर्वा, भज्जपुर्वा, जंगलीसिंहपुर्वा लगायत गाँव से आँख की जाँच कराने के लिये आँख के बिमारी आये थे वो निःशुल्क औषधी भी प्राप्त किये थे ।
जंगली प्रसाद(जेपी) कौलिक के अनुसार मोती बिन्दू आँखा अप्रेसन ८ हजार रुपैया में होती है जिस में ५० प्रतिशत छूट करके मात्र ४ हजार रुपैया में अपे्रसन किया जाएगा और मोती बिन्दू के बिमारियों को फत्तेबाल आँख अस्पताल नेपालगञ्ज में रिफर किया गया है और जल्द ही इसी तरह अन्य जगह में भी शिविर की आयोजन किया जाएगा बताया ।