पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बढ़ोतरी

काठमांडू, मंसिर १५ – पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में बढ़ोतरी हुई है । नेपाल ऑयल निगम के अनुसार आज रात १२ बजे से पेट्रोल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है ।
इसी तरह, हवाई इन्धन के मूल्य भी बढ़ गए हैं । ये जानकारी निगम ने विज्ञप्ति के द्वारा दी है । इसमें आन्तरिक की ओर २ रुपये और अन्तर्राष्ट्रीय की ओर काठमांडू के लिए प्रति किलो लीटर १५ डॉलर मूल्यवृद्धि होने की जानकारी निगम ने दी है ।