अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड ल्यू नेपाल का दौरा करेंगे

काठमांडू, मंसिर १८ – अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री डोनाल्ड लु नेपाल दौरे में आ रहे हैं । दक्षिण एवम् मध्य एशिया मामला देखने वाले सहायक विदेशमंत्री लु भारत, श्रीलंका और नेपाल का दौरा करेंगे । उनका ये दौरा ३ दिसंबर से १० दिसंबर तक रहेगा ।
अमेरिकी विदेश मन्त्रालय द्वारा दिए जानकारी अनुसार सहायक विदेशमंत्री लु नेपाल में रहते हुए शीर्ष नेताओं और युवा नेताओं से मिलेंगे । भेटवार्ता पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, साँस्कृतिक संरक्षण और नेपाल की समृद्धि में सहयोग बढ़ाने के विषय में केन्द्रीत होगी । ये जानकारी अमेरिकी विदेश मन्त्रालय ने दी है ।
अमेरिका को विश्वस है कि उनके इस भ्रमण से दक्षिण एशिया के साझेदार देशों के साथ के संबंध को मजबूत होंगे और क्षेत्रीय समृद्धि में बल मिलेगा । लु इससे पहले भी तीन बार नेपाल का भ्रमण कर चुके हैं ।