Sun. Mar 23rd, 2025

विराटनगर को मिली दूसरी जीत

काठमांडू, मंसिर २८ – बसिर अहमेद की तुफानी बल्लेबाजी के मदद से विराटनगर किंग्स ने नेपाल प्रिमियर लीग (एनपीएल)में चितवन राइनोज को ५१ रन से पराजित किया है ।
शुक्रवार कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में विराटनगर द्वारा दिए गए १८२ रन का पीछा करते हुए चितवन निर्धारित २० ओवर में ६ विकेट खोकर १३० रन ही बना सकी । प्रतियोगिता में विराटनगर की यह दूसरी जीत है । विराटनगर को अपने पहले ही खेल में जनकपुर बोल्ट्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था । दूसरे खेल में सुदूरपश्चिम रोयल्स विरुद्ध ९० रन से पराजित विराटनगर ने तीसरे खेल में लुम्बिनी लायन्स विरुद्ध दो विकेट से जीत हासिल की थी ।
चौथे खेल में पुनः पराजय मिले विराटनगर को कर्णाली याक्स ने सात रन से पराजित किया । पाँचवें खेल में विराटनगर को पोखरा एभेन्जर्स ने सुपर ओवर में १३ रन से पराजित किया था ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक: 22 मार्च 2025 शनिवार शुभसंवत् 2081

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *