जसपा नेपाल की कार्यकारिणी समिति की पूर्ण बैठक शुरु

काठमांडू, मंसिर २८ – जनता समाजवादी पार्टी नेपाल की कार्यकारिणी समिति की पूर्ण बैठक शुरु हो गई है । केन्द्रीय कार्यालय बालकुमारी में पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मंसिर २८ और २९ गते के लिए यह बैठक बुलाई गई है । यह बैठक कल (शनिवार) तक चलेगी ।
बैठक में उपनिर्वाचन की समीक्षा और पार्टी नेतृत्व की भूमिका के बारे में चर्चा होने की प्रचार विभाग ने जानकारी दी है । इसके साथ ही ‘जनता के साथ जसपा नेपाल, संगठन विस्तार अभियान’ की समीक्षा भी बैठक में होगी ।
इसके अलावे पार्टी की आगामी संगठनात्मक कार्यदिशा और पार्टी के निजी भवन निर्माण के बारे में भी बैठक में चर्चा की जाएगी ।