नेपाली कांग्रेस ने तीन नेताओं को सातों प्रदेश में क्रियाशील सदस्यता की प्रदेशगत अवस्था की जानकारी लेने की जिम्मेदारी दी

काठमांडू, पुष ५ – नेपाली कांग्रेस ने तीन नेताओं को सातों प्रदेश में क्रियाशील सदस्यता की प्रदेशगत अवस्था की जानकारी लेने की जिम्मेदारी दी है ।
सदस्यता व्यवस्थापन समिति की गुरुवार को हुई बैठक में सात प्रदेश के लिए केन्द्रीय सदस्यों में सीता गुरुङ, प्रकाश स्नेही रसाइली और योगेन्द्र चौधरी को जिम्मेदारी दी है ।
बागमती और गण्डकी के लिए गुरुङ, मधेश और लुम्बिनी रसाइली तथा कोशी कर्णाली और सुदूरपश्चिम के लिए चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है । जिम्मेदार नेता सदस्यता वितरण की समस्या का पता लगाएंगे ।
केन्द्रीय सदस्य रसाइली ने बताया कि नये और नवीकरण के सदस्यता फॉर्म को ऊपरी स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाने की प्रवृत्ति होने के कारण से इसे हटाए जाने के लिए चर्चा की गई है । रसाइली ने यह भी बताया कि अगर जिला या प्रदेश सभापति ने सदस्यता फॉम नहीं भेजा तो नए और नवीकरण के काम को रोक दिया जाएगा और इस में अवस्था केन्द्र ने हस्तक्षेप करेगा । पार्टी के भीतर गुटबाजी के कारण सदस्यता वितरण और नवीकरण रोका जाता है । राइली ने बताया कि केन्द्र उसे सीधे नीचे भेजने की नीति अपनाएगा ।
महामंत्री गगन थापा के नेतृत्व में क्रियाशील सदस्यता व्यवस्थापन समिति बनाया गया है । कात्तिक में गठन हुए समिति में इस वीच दो बार बैठक हुई है । समिति ने इस बात की जानकारी दी कि क्रियाशील सदस्यता का विवाद और समस्या सबसे ज्यादा मधेश में है ।
कांग्रेस के विधान अनुसार महाधिवेशन होने वाले वर्ष में नई सदस्यता वितरण और नवीकरण नहीं करने की व्यवस्था है । १४ वें महाधिवेशन में कांग्रेस के आठ लाख ५२ हजार ७१२ क्रियाशील सदस्य थे ।