काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ३.८ डिग्री सेल्सियस

काठमांडू, पुष ६ – काठमांडू में आज सुबह की न्यूनतम तापक्रम ३.८ डिग्री सेल्सियस मापन की गई है । सुबह पौने ६ बजे काठमांडू का न्यूनतम तापक्रम ३.८ डिग्री सेल्सियस मापन किए जाने की विभाग ने जनकारी दी है ।
इसी तरह जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोसी प्रदेश के हिमाली क्षेत्र में आज आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही एक–दो स्थान में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है । कोसी प्रदेश में आज हल्की बारिश तथा बर्फबारी की संभावना है । कोसी प्रदेश के एक–दो स्थानों में हल्की बर्फबारी की संभावना होने की विभाग ने जानकारी दी है ।
वागमती, गण्डकी और सुदूरपश्चिम प्रदेश के हिमाली तथा पहाड़ी क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहेंगे । तराई क्षेत्र में मुख्यतया मौसम साफ रहने की संभावना की जानकारी विभाग ने दी है ।
आज सुबह तराई तथा उपत्यका के कुछ स्थानों में कुहासा भी लगा हुआ है ।