पुस १० गते को सोनू निगम आ रहे हैं नेपाल

काठमांडू, पुष ८– भारत के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने कहा है कि नेपाली दर्शकों से मुलाकात के लिए वो बहुत उत्सुक हैं । इसी पुस १० गते को बौद्ध तुसालमार्ग स्थित ह्यात मैदान मे होने वाले ‘सोनू निगम लाइव इन नेपाल’ नामक संगीत कार्यक्रम के लिए एक वीडियों संदेश भेजते हुए उन्होंने कहा है कि वह पहली बार नेपाली से मिलेगे । जिसके लिए वो बहुत ही उत्सुक हैं ।
उन्होंने कहा कि ’मैंने बहुत से नेपाली गीत गाए हैं लेकिन कभी नेपाल में कन्सर्ट नहीं किया है । अभी अपने नेपाली श्रोताओं , दर्शकों से मिलने का अवसर मिला है तो मैं उस दिन की प्रतीक्षा में हूँ । उन्होंने कहा कि नेपाली और भारतीय गीतों द्वारा उपस्थित दर्शकों को मनोरंजन देने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोडूँगा ।’
आयोजक संस्था नेपाली टच नेपाल के निर्देशक अभिनाश घिमिरे ने बताया कि गायक निगम समय की मांग है । साथ ही वो नेपाली गीत संगीत भी प्रस्तुत कर सकते हैं इसलिए उन्हें ही हम ला रहे हैं । निर्देशक घिमिरे ने जानकारी दी कि ह्यात मैदान में १२ हजार दर्शक की क्षमता है । अब तक छ हजार दर्शक टिकेट खरीद चुके हैं ।
आयोजक ने कहा है कि उक्त कार्यक्रम के लिए न्यूनतम दो हजार से लेकर अधिकतम ५० हजार तक का टिकट रखा गया है । आयोजक के अनुसार निगम पुस १० गते की सुबह नेपाल आ रहे हैं ।