पशुपति शिक्षा मंदिर में तुलसी पूजन मनाया गया
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । बुधवार को पशुपति शिक्षा मंदिर जनकपुरधाम में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशुपति शिक्षा मंदिर व्यवस्थापन समिति के कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने तुलसी की महत्ता पर प्रकाश डालें। वक्ताओं ने कहा कि तुलसी हिन्दू धर्म में पूजनीय है।यह आक्सीजन दाता पौधा हैं। यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हर बच्चे अपने माता-पिता को तुलसी पौधा घर लगाने के लिए कहा। वक्ताओं ने कहा कि क्रिसमस डे पर कृत्रिम वृक्ष को पूजा जाता है।शांताक्रोज बनाकर बच्चों को भ्रमित किया जाता है।इस अवसर पर राधा, कृष्ण बनकर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी जीवछ पांडेय,श्याम सुंदर सिंह, प्रदीप भगत, निर्मला यादव, पत्रकार ओम प्रकाश साह , प्रधानाध्यापक गोपी रमण साहस सहित कई गणमान्य लोगों ने विचार रखें। इसी जनजाति छात्रावास केशव धाम के छात्रों ने भी तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किए। जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम में किया गया। लोगों ने तुलसी पूजा किए।कुछ लोग तुलसी पौधारोपण भी किए।
