सुदूरपश्चिम प्रदेश सभा के विषयगत समिति को लेकर हुए बटवारे में नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के बीच हुई सहमति

काठमांडू, पुष १२ – सुदूरपश्चिम प्रदेश सभा के विषयगत समिति को लेकर हुए बटवारे में नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले के बीच सहमति हुई है । कांग्रेस संसदीय दल के नेता एवम् मुख्यमन्त्री कमलबहादुर शाह और एमाले संसदीय दल के नेता राजेन्द्रसिंह रावल बीच प्रदेश सभा के विषयगत समिति के नेतृत्व बंटवारा को लेकर सहमति हुई है । दोनों दल के प्रमुख नेताओं के बीच हुए सहमति अनुसार प्रदेश सभा में चार विषयगत समिति में नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले, नेकपा माओवादी केन्द्र और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी एक–एक समिति के सभापति बनेंगे ।
बटवारा अनुसार नागरिक उन्मुक्ति पार्टी को अर्थ विकास तथा प्राकृतिक स्रोत विकास समिति, एमाले को सामाजिक विकास समिति, प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा माओवादी केन्द्र को सार्वजनिक लेखा समिति और नेपाली कांग्रेस को विशेष समिति के सभापति दी जाएगी ।
स्रोत अनुसार दोनों दल में आवश्यकता और औचित्य के आधार में अर्थ विकास तथा प्राकृतिक स्रोत विकास समिति विभाजन करने की प्रक्रिया आगे बढाने की भी सहमति हो गई है । इस समिति को विभाजन कर विशेष समिति बनाया जाएगा । प्रदेश सभा के विधायन तथा प्रदेश मामिला समिति में सभापति हैं । नेपाली कांग्रेस के दिवानसिंह विष्ट इस समिति के सभापति हैं । अन्य समिति ज्येष्ठ सदस्य पर ही चल रहा है । अब दो दल द्वारा सहमति अनुसार विषयगत समिति विभाजन कर पाँच पहुँचाया गया है ।