Tue. Mar 18th, 2025

गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउन्डेसन द्वारारक्तदाताओं का सम्मान

नेपालगञ्ज/बाँके) । बाँके जिला के नेपालगञ्ज में गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउन्डेसन द्वारा आयोजित बृहत रक्तदान कार्यक्रम में लुम्बिनी प्रदेश में अत्याधिक रक्तदान करनेवाले ३ रक्तदाताओं को सम्मान किया ।

गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउन्डेसन को जमीन प्रदान किये जग्गादाता तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के सल्लाहकार माधवराम वर्मा, गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउन्डेसन के अध्यक्ष मधु शाह, संरक्षक प्रदिप शाह ने संयुक्त रुप में अधिकत्म रक्तदान करनेवाले नेपालगञ्ज निवासी १ सौ ५६ पटक रक्तदान करनेवाले समाजसेवी, शतक रक्तदाता गोपीनाथ बैश्य, नेपालगञ्ज१९ निवासी १ सौ २ पटक रक्तदान करनेवाले समाजसेवी, शतक रक्तदाता तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के सल्लाहकार तथा नेपाल अधिराज्य में पत्रकारों में अधिकत्म रक्तदान करनेवाले पवन जायसवाल और बाँके ÷बर्दिया जिला में उत्कृष्ठ महिला रक्तदाता सरिता ज्ञवाली को अबीर, खादा सहित सम्मानपत्र प्रदान करके सम्मान किया । 

यह भी पढें   कमल थापा ने बुलाई केन्द्रीय कार्यसम्पादन समिति की बैठक

 गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउन्डेसन के उपाध्यक्ष करन साहद्वारा सञ्चालित वह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि माधवराम वर्मा ने उद्घाटन करते हुये  कहा विभिन्न संस्थाओं को जमीनदान किया लेकिन यह संस्था ने इतनी कम समय में भी अपनी भवन बनाकर आज रक्तदान कार्यक्रम कर रही है हम को आत्म से  खुशी लगी है बताया । इसी तरह नेपालगंज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.२ के पूर्व वडाध्यक्ष सुनिलसिंह हमाल, वह कार्यक्रम में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी पुरैनी उपशाखा के सभापति शिवकुमार वर्मा, औषधी व्यवसायी संघ बाँके के कोषाध्यक्ष तथा संस्था के संरक्षक प्रदिप शाह, औषधी व्यवसायी संघ लुम्बिनी प्रदेश के अध्यक्ष अभय कुमार बस्नेत, नेपाली कांग्रेस क्षेत्र नं.२ के क्षेत्रीय सभापति रमेश गुप्ता, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके के उपाध्यक्ष मान बहादुर केसी निशान, कोषाध्यक्ष मनमोहन वर्मा, साहु समाज समिति बाँके के अध्यक्ष हंसराम साहू, गौरव स्मृति तथा वि.योर.सेल्फ फाउण्डेशन के पदाधिकारियों की सहभागिता रही थी ।  नेपालगञ्ज न्यूरोड स्थित बागेश्वरी मन्दिर के पूर्व गेट में तीन ट्रि गार्ड में बेलपत्र, नीम समेत लगाया गया । नेपागञ्ज की सेतु बिक चौक में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी किया गया अध्यक्ष मधु शाह ने बतायी । कार्यक्रम में संस्था के सचिव सुखराम ठाकुर लगायत पदाधिकारियों की सहभागिता रही थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com