मौजूदा सरकार समीकरणों की सरकार : प्रधानमंत्री ओली

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि मौजूदा सरकार समीकरणों की सरकार है. उन्होंने रविवार को सीपीएन-यूएमएल पर्सा द्वारा आयोजित विशाल पार्टी प्रवेश एवं सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.
प्रधानमंत्री ओली ने दावा किया कि उनकी सरकार सत्ता गठबंधन की नहीं बल्कि समीकरणों की सरकार है. उन्होंने कहा, ‘आप सत्ता गठबंधन कहे जाने के आदी हो गए हैं. लेकिन मौजूदा सरकार नेपाली कांग्रेस, यूएमएल की संयुक्त सरकार है। यह समीकरण की सरकार है. इसलिए इसे सत्ता गठबंधन नहीं कहा जा सकता.
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि स्थिरता के लिए बड़ी पार्टियां एक हो गई हैं क्योंकि देश में जादुई संख्या वाले लोग बड़ी पार्टियों में भूमिका निभाएंगे। उनका दावा है कि देश की अस्थिर और गंदी राजनीति को खत्म कर देश की समृद्धि के लिए यूएमएल और कांग्रेस की संयुक्त सरकार बनाई गई.