देउवा को मंत्रियों ने दी कार्य प्रगति के बारे में जानकारी

काठमांडू, माघ ३ – नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने पार्टी से सरकार में शामिल मंत्रियों की कार्य प्रगति के बारे में एक बैठक कर जानकारी प्राप्त की है ।
गुरुवार की सुबह अपने निजी निवास बुढ़ानीलकण्ठ में एब बैठक बुलाकर सभापति देउवा ने मंत्रियों से कार्य प्रगति का विवरण लिया है । ये जानकारी युवा तथा खेलकूद मंत्री तेजूलाल चौधरी ने दी है ।
उन्होंने कहा कि – नेपाली कांग्रेस से प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मंत्री बैठक में शामिल हैं । बैठक में उन्होंने अपने द्वारा संभाले गए मन्त्रालय की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले, साथ ही सम्पूर्ण मन्त्री द्वारा संभाले जा रहे मन्त्रालय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी है । क्या अच्छे काम हुए हैं ? उन्हें कैसे प्रभावकारी बनाना है ? कैसे आगे बढ़ा जाए और विभिन्न विषयों की जानकारी दी है ।
सभापति शेरबहादुर देउवा निवास बुढ़ानीलकण्ठ में संसदीय कार्यसमिति में चर्चा के लिए १० मंत्री और २ राज्यमंत्रियों को बुलाया था ।
मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि हां ये जरुर है कि प्रधानमंत्री ओली के साथ काम करने में कोई सीधी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन कुछ दिक्कतें आईं ।
मंत्री चौधरी ने अपने मन्त्रालय के बारे में कहा कि जैसा उन्होंने सोचा था उस अनुरुप वो अपने काम को तीव्रता नहीं दे सके हैं । उन्होंने यह भी बताया कि अध्यादेश के बारे में भी सकारात्मक बातचीत हुई है ।