महिला टी २० आई– नेपाली टीम ने लिया नीदरलैंड के विरुद्ध पहले गेंदबाजी का निर्णय

काठमांडू, माघ १७ – त्रिदेशीय महिला क्रिकेट शृंखला के पहले खेल में नेपाली टीम ने नीदरलैंड के विरुद्ध पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है । आज(गुरुवार) कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में होने जा रहे खेल के लिए हुए टॉस को जीतकर नेपाली टीम की कप्तान इन्दु बर्मा ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और डच टीम को बल्लेबाजी के लिए कहा ।
आज से शुरु हो रहे प्रतियोगिता में नेपाल और नीदरलैंड के अलावे थाईलैंड की भी सहभागिता है । प्रतियोगिता के सभी खेल कीर्तिपुर स्थित त्रिवि क्रिकेट मैदान में होगी । नेपाल क्रिकेट संघ (क्यान) ने बताया है कि प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है ।