विवाह की आयु २० वर्ष रखने का सरकार से आग्रह

काठमांडू, माघ १९ – गैरसरकारी संस्था महासंघ नेपाल सर्लाही सहित विभिन्न सामाजिक संघ –संस्थाओं ने विवाह की न्यूनतम आयु २० वर्ष बनाए रखने का सरकार से आग्रह किया है ।
सरकार ने शादी की उम्र घटाकर १८ साल करने के लिए संसद में एक अध्यादेश पेश किया है । सर्लाही के १५ संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार से विवाह की न्यूनतम आयु २० वर्ष बनाये रखने का अनुरोध किया है ।
गैसस महासंघ के केंद्रीय सदस्य लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सर्लाही जिला प्रशासन कार्यालय के मुख्य जिला अधिकारी तुलसी बहादुर श्रेष्ठ के माध्यम से ध्यानाकर्षण पत्र सौंपा है ।
संयुक्त रूप में जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में बालविवाह के कारण से बालबालिका और किशोर–किशोरी के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने का भी उल्लेख किया गया है ।