देश भर में माओवादी पार्टी और उसके नेतृत्व के पक्ष में लहर है –‘प्रचण्ड’

काठमांडू, माघ १९ – नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने कहा है कि उनकी पार्टी के पक्ष में ध्रुवीकरण की एक नई लहर शुरु हो गई है । माओवादी केन्द्र चितवन द्वारा आयोजित बृहत् पार्टी प्रवेश कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश से प्रेम करने और परिवर्तन को संस्थागत करने के अभियान में ध्रुवीकरण की एक नई लहर शुरु हो गई है ।
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अभी देश भर में माओवादी पार्टी और इसके नेतृत्व के पक्ष में लहर दिख रही है । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि ये नई लहर यह दिखाती है कि आगामी निर्वाचन में हमारी पार्टी पहली पार्टी बनने का आधार तैयार कर रही है ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रचण्ड ने नेकपा एकीकृत समाजवादी के नेता कृष्णराज न्यौपाने लब्ली के नेतृत्व में विभिन्न पार्टी परित्याग कर माओवादी केन्द्र में प्रवेश करने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया ।
दो बार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हुए पार्टी संचालन करने वाले पुराने वामपन्थी नेता न्यौपाने अभी एकीकृत समाजवादी के बागमती प्रदेश सदस्य हैं । इसी तरह, एकीकृत समाजवादी के चितवन जिला उपाध्यक्ष गङ्गालाल तामाङ, बागमती प्रदेश सदस्य सुरज तिवारी, केन्द्रीय सलाहकार परिषद् सदस्य अरुणपीडित भण्डारी, जिला सदस्य राजेन्द्र कँडेल, किरण श्रेष्ण, ज्ञानबहादुर कुमाल, हरि मिश्र, रामबहादुर राना मगर, विष्णु लामिछाने, बलराम पीडित, सुदन दराई आदि विभिन्न तह में रहे नेताओं कार्यकर्ताओं ने माओवादी केन्द्र में प्रवेश किया है ।