आज कैंसर दिवस… सरकार ने रखा लक्ष्य, लगभग १७ लाख किशोरियों को दिया जाएगा वैक्सीन

काठमांडू, माघ २२ – आज विश्व कैंसर दिवस है । इस दिन के अवसर पर स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय आज से देशभर में कैंसर के खिलाफ मुफ्त ’एचपीभी वैक्सीन’ दे रहा है । विद्यालय केन्द्रित ये वैक्सीन अभियान आज से लेकर फागुन ६ गते तक देशभर में एक ही बार में सञ्चालन करने की जानकारी मन्त्रालय ने दी है ।
नेपाल में महिलाओं में होने वाले कैंसर में से पहला ही स्थान गर्भाशय कैसर है । इसलिए इससे बचाने के लिए यह अभियान शुरु किया जा रहा है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार देशभर में करीब १७ लाख किशोरियों को यह वैक्सीन देने जा रहा है ।
इस अभियान में १६ लाख ८८ हजार ७६८ किशोरियों को वैक्सीन दिए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है । विद्यालय में अध्ययन कर रही कक्षा ६ से लेकर १० तक की छात्राओं और विद्यालय से बाहर रहे १० वर्ष से लेकर १४ वर्ष की किशोरियों को वैक्सीन दिया जाएगा ।
मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. प्रकाश बुढाथोकी ने देशभर में इस उम्र और समूह के किशोरियों से इस अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि “हमने पहले ही इसकी ‘पाइलटिङ’ कर ली है । इसका सफल परीक्षण हो चुका है । अभियान सफल बनाने के लिए मन्त्रालय और विभिन्न तह तबके से हमें सहयोग कर रहे हैं ।
स्वास्थ्य सेवा विभाग अन्तर्गत के परिवार कल्याण महाशाखा के बाल स्वास्थ्य तथा खोप शाखा प्रमुख डा. अभियान गौतम ने जानकारी दी कि इस वैक्सीन अभियान में १८ हजार नौ सौ विद्यालय को वैक्सीन केन्द्र और आठ हजार दो सौ अन्य केन्द्र बनाया गया है । उनके अनुसार २७ हजार ८० स्वास्थ्यकर्मी परिचालन किए गए हैंं । ५४ हजार १६० स्वयंसेवक को लगाया गया है । १५ हजार ६७४ सुपरिवेक्षक संलग्न हैं । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वैक्सीन प्रभावकारी है, बिना किसी डर के इस वैक्सीन को लगवाएं ।