सांसद ज्वाला ने की गृहमंत्री तथा आईजीपी के खिलाफ छानबीन की मांग
काठमांडू, माघ २५ – नेकपा एकीकृत समाजवादी के सांसद प्रकाश ज्वाला ने गृहमंत्री रमेश लेखक और नेपाल पुलिस के महानिरीक्षक आईजीपी बसन्त बहादुर कुँवर के खिलाफ छानबीन करने की मांग की है । शुक्रवार प्रतिनिधिसभा बैठक में बोलते उन्होंने सर्लाही में अन्तरजातीय विवाह करने वाले सत्यन्द्र कुमार राम चमार और नेहा रौनियार के विषय को लेकर कहा छानबीन होनी चाहिए । इस विषय को लेकर गुरुवार को भी संसद् की बैठक में बहुत जोरदार बहस हुई थी । सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों तरफ के सांसदों ने एक स्वर में इस घटना के बारे में ध्यानाकर्षण कराया था ।
आज (शुक्रवार) की बैठक में बोलने के क्रम में सांसद ज्वाला ने गृहमंत्री और आईजीपी के खिलाफ छानबीन करने तथा दोषियों पर कारवाई करने की मांग की ।
‘सत्यन्द्र राम और नेहा रौनियार के विवाह को सर्वोच्च ने वैद्यता दी है लेकिन गृहमंत्री तथा आईजीपी ने उक्त दम्पती को मुम्बई से गिरफ्तार कर यातना देने तथा अत्याचार करने का निर्देशन दिया । उन्होंने इसके लिए छानबीन के साथ ही दोषियों पर कारवाई की भी मांग की है