Sun. Mar 23rd, 2025

प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल पुलिस को दिया निर्देशन… निर्धक्क होकर अनुसन्धान करें

काठमांडू, माघ २६ – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने किसी भी प्रकार के दबाब में नहीं आकर प्रमाण और तथ्य के आधार पर न्यायसंगत अनुसन्धान करने का नेपाल पुलिस को निर्देशन दिया है । भृकुटीमण्डप स्थित नेपाल पुलिस क्लब परिसर में निर्मित ‘द ब्लु पेविलियन’का शनिवार उद्घाटन करते हुए उन्होंने देश में विधि का शासन तथा शान्ति सुरक्षा कायम करने के काम में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का निर्देशन दिया है ।
उन्होंने कहा कि – आपको जनता के अपेक्षा अनुसार चलना होगा । जनता पुलिस से निष्पक्ष और असल व्यवहार की अपेक्षा करती है । इसलिए आप सभी को संविधान और कानून अनुसार देश और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए । प्रधानमंत्री ओली ने कहा – कोई तस्कर, भ्रष्ट और धोखेबाजों पर निर्धक्क होकर अनुसन्धान करें । देश में शान्ति सुव्यवस्था कायम के साथ ही राष्ट्रीय हित और एकता को ध्यान में रखकर और प्रभावकारी रूप में काम करें ।
वि.सं. २०७७ जेठ ११ गते शिलान्यास किए गए उक्त पेवेलियन में ७५ करोड़ ८७ लाख रुपये की लागत में निर्माण हुआ है । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल पुलिस का इतिहास भाग–२ का भी विमोचन किया । भवन निर्माण में योगदान देने वाले अधिकारी, प्राविधिक और निर्माणकर्ता को सम्मान भी प्रदान किया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *