Sat. Apr 19th, 2025

केयू के उपकुलपति चयन समिति ने अंतिम १० प्रतिस्पर्धियों की सूची सार्वजनिक की

काठमांडू, माघ २८ – काठमांडू विश्वविद्यालय (केयू) के उपकुलपति चयन समिति ने अंतिम १० प्रतिस्पर्धियों की सूची सार्वजनिक कर दी है ।
केयू के उपकुलपति के लिए आवेदन दिए जाने वालों में से २० लोगों का नाम स्वीकृत किया गया था । जिसमें वर्णानुक्रम अनुसार १० लोगों का नाम शॉर्ट लिस्ट में आज (सोमवार) सार्वजनिक किया गया है । चयन समिति के अनुसार आगामी फागुन २ और ३ गते अन्तर्वार्ता होगी । शॉर्ट लिस्ट में आए १० लोगों में से ३ का नाम चयन समिति कुलपति के समक्ष सिफारिश करेगी ।
शॉर्ट लिस्ट में आने वाले नाम में प्राध्यापक डाक्टरहरू अच्युत वाग्ले, कन्हैया झा, जर्नादन लामिछाने, बालचन्द्र लुँइटेल, विभूति रञ्जन झा, वेदमणी दाहाल, भोला थापा, राजेन्द्र प्रसाद कोजु, श्याम नारायण लाभ और सुबोध शर्मा हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *