परराष्ट्रमंत्री राणा ओमान के लिए प्रस्थान

काठमांडू, फागुन २ – परराष्ट्रमंत्री डा. आरजु राणा देउवा ने आज ओमान के लिए प्रस्थान किया है । आज से फरवरी २० तक वो ओमन की राधजानी मस्कट में आयोजित ‘आठवें इन्डियन ओसन कॉफरेन्स’में भाग लेंगी । इसमें सहभागी होने के लिए चार सदस्यीय नेपाली प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए वो आज ओमन के लिए रवाना हो चुकी हैं । उन्हें परराष्ट्र सचिव अमृतबहादुर राई और परराष्ट्र के अधिकारी ने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल से विदा किया ।
राणा ओमान के विदेशमन्त्री सय्यद बद्र बिन हमद बिन हमुद अल बुसाइदी के आमन्त्रण पर वहाँ गई हैं । नेपाल की ओर से सम्मेलन में मंत्री डा. राणा भाग लेंगी । साथ ही मंत्री डॉ. राणा ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करने के लिए ’एम्प्लीफाइंग द वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ विषय पर सत्र को संबोधित करेंगी । इस भ्रमण के क्रम में मंत्री डॉ. राणा ने ओमान कें विदेशमंत्री, ऊर्जा और खनिज मंत्री एवं अन्य संबन्धित मन्त्रालय के प्रतिनिधि के साथ द्विपक्षीय भेटवार्ता करेंगी । इस भ्रमण के क्रम में आपसी सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के भी कार्यक्रम हैं । वो २०फरवरी को स्वदेश वापस लौटेंगी ।