Fri. Apr 25th, 2025

आज से मिथिला मध्यमा परिक्रमा शुरू

फाईल तस्वीर

जनकपुरधाम, २७ फरवरी । आज से मिथिला मध्यमा परिक्रमा की शुरुआत हो गई है । आज बिहिबार मिथिला मध्यमा परिक्रमा का डोला मिथिला बिहारी नगरपालिका स्थित कचुरी मठ से निकला गया । फल्गुन कृष्ण औँसी (अमावस्या) के दिन धनुषा जिले के कचुरी मठ से परिक्रमा के मुख्य डोला के संचालन की परंपरा रही है । परिक्रमा के दौरान डोले में सीताराम की मूर्ति को सजाया जाता है ।
मिथिला बिहारी का डोला और जनकपुरधाम स्थित अग्निकुण्ड से निकलने वाला किशोरीजी का डोला जब जानकी मंदिर होते हुए जनकपुरधाम के हनुमाननगर पहुँचता है, तभी मिथिला मध्यमा परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ माना जाता है । आज मिथिला बिहारी मठ से निकला डोला हनुमान नगर में विश्राम करेगा । परिक्रमा में शामिल साधु–संत और श्रद्धालु शुक्रवार सुबह पूजा–अर्चना के बाद भारत के बिहार स्थित कल्याणेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
मधेश प्रदेश की प्रमुख सुमित्रा सुवेदी भण्डारी ने कचुरी मठ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि जनकपुर क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन का हब बनाने की आवश्यकता है । उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों को व्यवस्थित करके और अधिक धार्मिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *