‘कुस्ती’ फिल्म की शूटिंग शुरू
काठमांडू, २७ फरवरी । अभिनेता बुद्धी तामाङ के निर्माण में फिल्म ‘कुस्ती’ की शूटिंग शुरू हो गई है । मातातीर्थ में मुहूर्त पूजा के साथ फिल्म का छायांकन आरंभ किया गया है । फिल्म के पहले शॉट में कलाकार धीरज मगर, पुष्कर गुरुङ और लुनिभा तुलाधर शामिल हैं ।
फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अनिल योञ्जन के अनुसार फिल्म में शहर की कहानी है, इसलिए काठमांडू और इसके आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग की जाएगी । फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी पर आधारित है, जो एक–दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन अपने–अपने स्वभाव के कारण साथ रहने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं । ४५ दिनों की सुटिङ शेड्यूल के साथ शूटिंग शुरू की गई है ।
अनुषा सिनेमावुड पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म में धीरज मगर, मिरुना मगर, बुद्धी तामाङ, दीकिला शेर्पा, रविन्द्र झा, पुष्कर गुरुङ, राजाराम पौडेल, किरण केसी, लुनिभा तुलाधर, सूर्यमान लिम्बू, अरविन गुरुङ, रजनी गुरुङ और सुवर्ण थापा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है । फिल्म में उमङग शाही की सिनेमैटोग्राफी, मित्रदेव गुरुङ की एडिटिंग, दीपक शर्मा, अनिल योञ्जन और कल्याण सिंह का संगीत, और शिशिर खाती की कोरियोग्राफी रहेगी । यह फिल्म आगामी वर्ष वि.सं. २०८२ के भाद्र में रिलीजÞ करने की तैयारी है ।
