आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी –भारत की जीत

काठमांंड, फागुन २५ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है । आज के खेल में भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने २५२ रन का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने ४९ ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल की । भारत की आज की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने ७६ रन का अहम योगदान दिया ।
तीसरी बार भारत ने यह चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इससे पहले साल २००२ और साल २०१३ में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी
भारत की आज की जीत में रोहित शर्मा के अलावे श्रेयस अय्यर ने भी ४८ रन की अहम पारी खेली । केएल राहुल ३४ रन की पारी खेलकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस लौटे ।
भारत की इस जीत में गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया । भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया । आज के खेल में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की ।