Wed. Apr 23rd, 2025

अपनी क्षमता पर विश्वास रखें, सफलता जरुर मिलेगी : आरती मंडल

कंचना झा, काठमांडू, चैत ६चैत १ गते से रिलीज हुई फिल्म राजागंज अपने रिलीज होने से पहले ही चर्चित हो गई है । देश के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहे इस सिनेमा में काम करने वाले सभी कलाकारों की भी चर्चा हो रही है । प्रशंसा भी मिल रही है । इस फिल्म में ज्यादातर मधेश के कलाकार है । कलाकार कहें या पत्रकार भी कह सकते हैं । प्रायः कलाकार पत्रकारिता क्षेत्र से आए हैं । सभी के अभिनय की बहुत ज्यादा तारीफ भी हो रही है ।
फिल्म में पत्रकार आरती मंडल के काम की बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है । आरती रेडियों में काम करती हैं । समाचार वाचिका है और रेडियों संबंधित बहुत से काम करती हैं । उन्होंने फिल्म “राजागंज” में सरस्वती का किरदार निभाया है ।
अपने काम की तारीफ सुनकर फूले नहीं समा रही हैं । कुछ दिन पहले हिमालिनी ने आरती मंडल से बातचीत की थी । प्रस्तुत है उनके साथ हुई बातचीत के कुछ अंशः

प्र.कैसा लग रहा है फिल्म में काम करके ?
उ.बहुत अच्छा महसूस हो रहा है । बहुत कुछ सिखने को मिला । अपने काम की तारीफ को सुनकर अच्छा लग रहा है

प्र.पत्रकार से कलाकार कैसे बन गईं ?
सच कहुँ तो कलाकार तो मैं तब ही बन गई जब रेडियो से जुड़ी । रेडियो में काम करने वाले को सबकुछ करना पड़ता है । जैसे कोई विज्ञापन आया तो उसमें आपको एक भूमिका निभाना ही पड़ता है । फिर काम के सिलसिले में रेडियो नाटक करना ही होता है । ऐसे में कलाकार तो हम वहीं बन जाते हैं । विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं । हाँ, लेकिन फिल्म में काम करने का अनुभव अलग होता है ।

आरती मंडल

प्र.फिल्म में काम करने का अवसर अचानक मिला या इसके लिए प्रयास किया था ?
उ.नहीं,सच कहुँ तो मुझे न हर तरह के काम करने का शौख है । मैं हर काम करना चाहती हूँ । नया काम करना भी मेरा शौख ही है । मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचती कि इसमें सफलता मिलेगी तभी करुँगी । मुझे करना है बस । सफलता असफलता से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है । मैं प्रयास करती हूँ । एक दिन अचानक मेरी दोस्त पुष्पा यादव जो चलचित्र विकास बोर्ड मधेश प्रदेश की सदस्य हैं उन्होंने बताया कि एक फिल्म का ओडिशन हो रहा है । अगर आप देना चाहती हैं तो दे दें । एक उत्सुकता सी हुई कि –कर लेती हूँ देखा जाएगा । लेकिन फिर वही लगा कि अगर करुँगी तो जी जान लगा लूँगी । अपनी खासियत कहूँ तो मैं किसी भी काम को बहुत लगन से करती हूँ । ये बात मेरे सभी करीबी मित्र जानते हैं । तो मैं पहुँच गई ओडिशन देने ।
प्र. ओडिशन में कौन थे ? डर लगा या नहीं ?
उ. ओडिशन में निर्देशन दीपक रौनियाल सर स्वयं थे । वैसे मुझे डर तो लगा था लेकिन तारीफ करना चाहूँगी दीपक सर की कि वो सभी से बहुत ही नरमी से पेश आ रहे थे । मैं तो सोचकर ही गई थी कि अगर चुन ली गई तो फिल्म में काम करुँगी । फिर फिल्म की कहानी भी मधेश इशू पर था तो लगा कि अपने जगह की कहानी है करना चाहिए । डरते डरते ही सही मैंने काम किया और किशोरी जी की कृपा देखें कि अभिनय की तारीफ भी हो रही है ।

यह भी पढें   आज राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई गई

प्र. कुछ अपनी किरदार सरस्वती चौधरी के बारे में बताएं
उ. हूँ.. सरस्वती चौधरी एक स्वास्थ्यकर्मी हैं जो बहुत ही अच्छी और निष्ठावान महिला हैं । वो समाज में चेतना फैलाने का काम करती हैं । अपने देश, अपनी भूमि से बहुत प्यार करती हैं । किसी भी अन्याय के प्रति चुप नहीं रहना चाहिए । उसके विरुद्ध आवाज ण्ठानी चाहिए । सरस्वती का किरदार बहुत ही मजबूत किरदार है । वो हारना नहीं जानती हैं । वो लड़ती है अन्याय के खिलाफ । फिल्म के बारे में तो बहुत कुछ नहीं बता सकती क्योंकि मैं चाहती हूँ कि आप सभी इस फिल्म को देखें । बहुत से मैसेज है फिल्म में मधेश और मधेशियों को लेकर ।
प्र.रेडियों में काम करना आसान या फिल्मो में ? कहाँ ज्यादा काम करना पड़ता है ?
उ. फिल्म में काम करना मतलब दिन रात कुछ नहीं देखना है । शुटिंग है तो करना है । निरंतर काम करना होता है फिल्म में । जबतक कि फिल्म समाप्त न हो जाए काम और बस काम करना होता है । रेडियों में हमें कोई देखता नहीं है । हम पर्दे के पीछे क्या करते हैं ? कोई नहीं जानता । हमारी आवाज सुनी जाती है लेकिन फिल्मी पर्दे पर लोग आपको जज करते हैं । आप कैसे उठ बैठ रहे हैं ? कैसे चल रहे हैं ? कैसे बोल रहे हैं ?

यह भी पढें   भारत-नेपाल ऊर्जा सहयोग को नई दिशा: मंत्रियों की बैठक में अहम MoU पर हस्ताक्षर


प्र.आपका अनुभव कैसा रहा ?
बहुत अच्छा रहा, दीपक सर से बहुत कुछ सीखने को मिला । सच कहूँ तो लोग मेरे काम की जो प्रशंसा कर रहे हैं न उसके असली हकदार दीपक सर ही हैं । मेरे काम में निखार उनकी वजह से आया है । उन्होंने बहुत मेहनत किया है मेरे किरदार को लेकर । एक एक सीन पर उन्होंने कड़ी मेहनत की है । फिल्म के जीतने भी कलाकार है सभी पर उन्होंने बारीक नजरें रखी । छोटी छोटी बातों का ध्यान रखा । हम तो निर्देश्क का नाम सुनकर ही डर जाते हैं लेकिन मेरा पहला ही अनुभव बहुत अच्छा रहा है ।
प्र. अवसर मिले तो और फिल्म में काम करेंगी ?
उ.जरुर, मैं तो करुँगी, जीवन सीखने का नाम है । मैं अभी सीखने के क्रम में हूँ तो बहुत कुछ सीखना चाहती हूँ । मुझे लगता है कि हर व्यक्ति में बहुत क्षमता होती है । वह अपनी क्षमता को पहचान नहीं पाता है । तब कोई ऐसा मिलता है जो उसे निखार सकें उसकी क्षमता को पहचान सकें । फिल्म में काम करने वाले मेरे सभी दोस्तो को भी पता नहीं था कि हम सभी इतना बेहतर काम कर सकते हैं । मुझे लगता है कि ये दीपक सर का कमाल है कि उन्होंने सबकी क्षमता को पहचाना और उसे निखारा है ।
प्र. अपने फैन्स को क्या कहना चाहती हैं ?
उ. बस इतना ही अपने आप पर विश्वास रखें । खासकर मैं महिलाओं से कहना चाहती हूँ कि हम बहुत क्षमतावान हैं । अपनी क्षमता को पहचाने और अपने काम को कैसे अपनी मेहनत से अच्छा कर सकें इस ओर ज्यादा ध्यान दें । बहुत लोग बहुत कुछ पाने के लिए कोई भी कदम उठा लेते हैं या झूक जाते हैं । काम पाने के लिए कुछ भी करना चाहते हैं तो मैं यहीं कहना चाहूँगी कि झूकना नहीं है । अपनी क्षमता पर विश्वास रखें और आगे बढ़े ।

यह भी पढें   देश मुख्य रूप से स्थानीय हवाओं और पश्चिमी हवाओं से प्रभावित,हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
कंचना झा
कार्यकारी संपादक, हिमालिनी ऑनलाइन ।
www.himalini.com

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *