पत्रकार संगीता बानियाँ का निधन
काठमांडू, चैत ७ –चितवन की पत्रकार संगीता बानियाँ का निधन हो गया है । बानियाँ को ब्रेन कैंसर था । इलाज के ही क्रम में बानियाँ का आज सुबह चितवन मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया । ये जानकारी उनको पारिवारिक स्रोत ने दी है
चिकित्सकों ने बताया कि भरतपुर–१६ शिवनगर निवासी बानियाँ को शुरु में स्तन कैंसर दिखाया गया था । इससे वो पूर्णतः स्वस्थ भी हो गई थीं लेकिन पुनः ब्रेन में कैंसर दिखा ।
पत्रकार महासंघ चितवन की सदस्य बानियाँ चितवन के शिवशक्ति रेडियो में कार्यरत थीं ।
उनके शव को उनके घर में ही रखा गया है । अन्तिम संस्कार के लिए देवघाट ले जाया जाएगा ।