डॉ.मिश्रा की रिट में सर्वोच्य ने स्वास्थ्य सचिव नियुक्ति प्रक्रिया की फाइल मांगी
काठमांडू, चैत ८ – स्वास्थ्य सचिव नियुक्ति के विषय को लेकर दायर रिट में सर्वोच्च अदालत ने नियुक्ति प्रक्रिया सम्बन्धी निर्णय के फाइल को लाने का आदेश दिया है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय की अतिरिक्त सचिव डा.संगीता कौशल मिश्रा द्वारा दायर किए गए रिट पर भी आज सुनवाई हुई ।
न्यायाधीश तिल प्रसाद श्रेष्ठ और महेश शर्मा पौडेल के संयुक्त इजलास में हुए सुनवाई के बाद सचिव नियुक्ति के निर्णय के फाइल को लाने के लिए सर्वोच्च ने विपक्षी(प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् ) कार्यालय को आदेश दिया है ।
वरिष्ठता के क्रम में आगे होने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य सचिव नियुक्त नहीं किया गया । इस विषय को लेकर डॉ. मिश्रा ने चैत १ गते सर्वोच्च अदालत में रिट दायर की थी । उनके रिट पर चैत ३ गते पहली सुनवाई हुई थी । न्यायाधीश बालकृष्ण ढ़काल की एकल इजलास में हुए इस सुनवाई में भी सरकार के नाम में कारण बताओं आदेश जारी किया गया था तथा विमर्श के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था ।
२१ फागुन २१ गते मन्त्रिपरिषद की बैठक ने अतिरिक्त सचिव डा. विकास देवकोटा को सचिव पद में नियुक्ति किया था ।
डा. मिश्रा बताया था कि देवकोटा उनके जुनियर रहकर काम कर चुके है ।