मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वे सरकार या सिस्टम को बदलना चाहते है – विदेश मंत्री राणा
काठमांडू, चैत ८ – विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने कहा है कि भारतीय पक्ष नेपाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था ही चाहता है । अपने भारत भ्रमण को समाप्त कर आज (शुक्रवार) स्वदेश लौटने के बाद त्रिभुवन विमानस्थल में संचारकर्मियों से बात करते हुए मंत्री राणा ने कहा कि भारतीय पक्ष के साथ राजनीतिक विषय को लेकर बहुत ज्यादा बातचीत नहीं होने पर भी यह साफ दिखाई दिया कि वे नेपाल में लोकतान्त्रिक प्रणाली ही चाहते हैं । अपने भारत भ्रमण के बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार बदलने का कोई इरादा नहीं दिखता ।
उन्होंने कहा कि –वैसे तो राजनीतिक विषयों में कोई खास बातचीत नहीं हुई लेकिन उनका सर्पोट लोकतांत्रिक व्यवस्था में ही है । अभी की सरकार के साथ वे बहुत इंगेज हैं । मुझे कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वे सरकार या सिस्टम को बदलना चाहते हैं ।
विदेश मंत्री राणा ने भारत भ्रमण के क्रम में भारत के अलावे अन्य देश के विदेशमंत्रियों से भी द्विपक्षीय हित तथा आपसी रुचि के विषयों विमर्श होने की जानकारी दी । उन्होंने नेपाल में विद्युत् अभाव के समाधान को लेकर भी कूटनीतिक प्रयास करने की जानकारी दी ।
