Wed. Apr 23rd, 2025

जयनगर की चांदनी कुमारी का बिहार बॉलीबाल बालिका टीम के प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर की चांदनी कुमारी का बिहार बिहार बॉलीबाल बालिका टीम के प्रशिक्षण हेतु सेटर में चयन हो गया है। 15साल की चांदनी कुमारी की लंबी 5.6फीट की है।

इस प्रशिक्षण शिविर में मधुबनी जिले के दो और लड़कियों का भी चयन हुआ है।
2021 में चांदनी कुमारी का पहला बार सिलेक्शन हुआ था। चांदनी कुमारी को यहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि चांदनी कुमारी दो बार नेशनल और स्टेट के लिए दो बार खेलने के लिए सिलेक्शन हो चूका है।
इनके परिवार मध्यमवर्गीय परिवार से आता है, जिसमें दो बहन और एक भाई है, जिसमें ये सबसे छोटी है। इनके पिताजी बबलू पंजीयार व्यवसाई हैं और माता सविता देवी जी एक एनजीओ के लिए कार्यरत थी।
इसको बधाई देने वालों में गौरीशंकर छपरिया,कामिनी साह, मुन्नी देवी,सुनीता,सरिता,सबिता,गौरव,माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के कोर्डिनेटर अमित कुमार राउत,संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेन्द्र नायक,परमानंद ठाकुर,गणेश काँस्यकार, अध्यक्ष सचिन सिंह,उपाध्यक्ष विकास चंद्रा,लक्मण यादव,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,विवेक सूरी,सुमित पंजीयार,नवीन साह,निरंजन यादव,सुमित कुमार राउत समेत कई लोगों ने बधाई दी है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *