Sat. Apr 19th, 2025

हांगकांग में जारी चार देशीय टी–२० सीरिज की उपाधि के लिए आज नेपाल और कुवेत बीच मैच

 

काठमांडू, चैत ३१ – हांगकांग में जारी चार देशीय टी–२० सीरिज की उपाधि के लिए आज (रविवार) नेपाल और कुवेत के बीच मैच खेला जाएगा ।
हांगकांग के मङकोक स्थित मिशन रोड ग्राउन्ड में रविवार की सुबह सवा ११ बजे फाइनल मैच खेला जाएगा । हांगकांग, कुवेत, कतार और नेपाल सम्मिलित सीरिज में नेपाल अपराजित रहकर फाइनल में पहुँचा है ।
लिग चरण में नेपाल ने कतार को ८ विकेट से और कुवेत को ६ विकेट से पराजित किया था ।
शनिवार हांगकांग के विरूद्ध का खेल बारिश के कारण से रद्द हो गया जिसके बाद नेपाल शीर्ष स्थान में पहुँचकर आज फाइनल मैच खेलेगा ।

यह भी पढें   डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय एकता अभियान द्वारा शुभकामना कार्यक्रम

नेपाली टीम में रोहित पौडेल (कप्तान),आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, लोकेस बम, बसिर अहमद, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ल, ललित नारायण राजवंशी, सोमपाल कामी, करण केसी, साहब आलम, नन्दन यादव, रिजन ढकाल और गुल्शनकुमार झा हैं ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *