Sat. Apr 19th, 2025

चतरा के वराह क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

माला मिश्रा  कोशी प्रदेश नेपाल । कोशी प्रदेश नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत प्राचीन हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध वराह क्षेत्र के चतरा वार्ड एक में हनुमान जन्मोत्सव विभिन्न कार्यक्रम के साथ समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ ।  इस अवसर पर शुभारंभ में सैकड़ों साधु संत , साधक , साध्वी सप्तकोशी के कोशिकी नदी से पीतल के घड़ा में जल भरकर श्री हनुमान जी का जलाभिषेक किया । इस मौके पर संगीतमय वेद पाठ , हनुमान चालीसा , संकटमोचन पाठ आदि अनुष्ठान संपन्न कराया गया । इस मौके पर पीठ में अवस्थित पंचमुखी और एकमुखी हनुमान जी को 182 किलो लड्डू का भोग लगाया गया । इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था । लाइटिंग से मंदिर प्रांगण जगमगा रहे थे ।

यह भी पढें   प्रधानमंत्री ने शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधियों काे वार्ता के लिए बुलाया

इस मौके पर स्थिति रामायण याचिका चंद्रकला सखी सहित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए । साधक दीपा दीपहरी ने बताया इस मौके पर चतरा के स्थानीय लोगों ने आकर्षक झाकी निकला था ।  इस मौके पर विशेष भंडारा लगाया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।  सीताराम , सीताराम , सीताराम कहिए जाहि विधि राखे  राम ताहि विधि रहिए … आदि धार्मिक भजन पर आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु  स्वामी रामकृष्णाचार्य सिद्ध बाबा स्वामी ने बताया कि  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शंकराचार्य मठ के महंत सहित विभिन्न महानगरों  तथा विदेशों से भी शुभचिंतक शिष्य पहुंचे थे । इस मौके पर खासकर महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखते बन रहा था । महिला , युवती , बालक , वृद्ध सभी हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भक्ति रस में गोता जगाते दिखे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *