काठमांडू में किम्फ शुरू, दुनिया के ३० देशों से ६५ से अधिक फिल्मों की सहभागिता
काठमांडू, २९ मई । काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय फिल्म महोत्सव (किम्फ) का २२वां संस्करण शुरू हो गया है । इस महोत्सव की शुरुआत निर्देशक जेरमी पावर रेगेम्बल की फिल्म ‘बिट्वीन द माउंटेन एंड द स्काई’ की स्क्रीनिंग से हुई । यह डॉक्यूमेंट्री सिएनएन हीरो का खिताब जीत चुकी समाजसेवी मैगी डोयन के जीवन पर आधारित है । हाल ही में यह फिल्म अमेरिका में प्रदर्शित हो रही है, और नेपाल में पहली बार किम्फ के माध्यम से देखने का मौका मिला है ।
पाँच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दुनिया के ३० से अधिक देशों से ६५ से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन काठमांडू के थमेल स्थित क्यूएफएक्स छाया सेंटर, एस्ट्रेक हॉल और जीएए हॉल में एकसाथ किया जाएगा । ‘हम इन फिल्मों के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों को एक ही स्थान पर लाकर आपस में जोड़ना चाहते हैं’, किम्फ फाउंडेशन की अध्यक्ष रम्यता लिम्बू ने कहा । चलचित्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश डिसी ने भी किम्फ के प्रति बोर्ड की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यह महोत्सव फिल्मी संस्कृति के आदान–प्रदान का माध्यम बन रहा है ।
कार्यक्रम में अभिनेत्री मनीषा कोइराला की भी उपस्थिति थी । उन्होंने किम्फ जैसे फिल्म महोत्सवों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नेपाली फिल्म उद्योग के समग्र विकास में सहयोग करता है ।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत परंपरागत घन बजाकर जूरी सदस्यों द्वारा की गई । उद्घाटन से पहले, काठमांडू डॉक लैब के अंतर्गत दक्षिण एशिया के ९ वृत्तचित्रों की प्रत्यक्ष पिचिंग सेशन सम्पन्न हुई थी । इन ९ वृत्तचित्रों में से सर्वश्रेष्ठ तीन को चयन करने की जिम्मेदारी निर्देशक एवं उद्यमी भास्कर ढुंगाना, अलायंस फ्रांस काठमांडू की लुसी डे बारोस, ‘कथाहरु’ की कार्यकारी निर्देशक स्मृति बस्नेत और निर्देशक टिन डिर्डामल वाली निर्णायक समिति को सौंपी गई है ।
डॉक लैब के प्रशिक्षकों में कनाडा की फिल्ममेकर अनाम अब्बास, भूटानी निर्देशक अरुण भट्टाराई और भारतीय फिल्ममेकर रिन्तु थॉमस ने भी मूल्यांकन में सहयोग प्रदान किया है ।
