बाँके में निःशुल्क आँख तथा स्वास्थ्य शिविर में 425 लोग हुए लाभान्वित
नेपालगंज (बाँके) / संवाददाता – पवन जायसवाल । बाँके जिला के जानकी गाउँपालिका वार्ड नं.–३ स्थित श्री माध्यमिक विद्यालय, बन्जारेगाँव में आयोजित निःशुल्क आँख तथा स्वास्थ्य शिविर से कुल 425 लोग लाभान्वित हुए। यह शिविर अषाढ़ १४ गते, शनिवार को ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र, नेपालगंज द्वारा आयोजित किया गया था।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक तथा स्थानीय ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण तथा स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएँ निःशुल्क प्राप्त कीं।
शिविर में जनरल स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत कुल 282 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमें 99 पुरुष और 183 महिलाएं शामिल थीं। वहीं, आँख परीक्षण के अंतर्गत 55 पुरुष और 88 महिलाएं समेत कुल 143 लोगों की नेत्र जाँच की गई तथा उन्हें निःशुल्क औषधियाँ भी प्रदान की गईं।

शिविर के दौरान सबसे वृद्ध व्यक्ति के रूप में 80 वर्षीय पुरुष का तथा सबसे कम उम्र में 1 वर्षीय बालक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह जानकारी ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र की अध्यक्ष लता शर्मा ने दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष शर्मा ने आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं के तत्काल उपचार हेतु विद्यालय को प्राथमिक उपचार बाक्स भी सौंपा। इस बाक्स में 21 प्रकार की आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई हैं। बाक्स विद्यालय के कम्प्युटर अपरेटर कविराम वर्मा को हस्तान्तरण किया गया।
शिविर में नेपालगंज मेडिकल कलेज, कोहलपुर के डॉ. आशिष न्यौपाने, डॉ. दीपक जायसवाल तथा दृष्टि विशेषज्ञ जीतेंद्र कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया। सहयोगी के रूप में स्वास्थ्य सहायक सुरदर्शन गुप्ता, स्टाफ नर्स सिमरन श्रेष्ठ, केन्द्र के सचिव महेन्द्र सेडाई एवं व्यवस्थापक बामदेव भट्टराई समेत अन्य कर्मचारी सक्रिय रहे।
डॉक्टरों के अनुसार, शिविर में जाँच कराए अधिकांश लोग वायरल बुखार, एलर्जी, खाँसी तथा त्वचा संबंधी रोगों से पीड़ित पाए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्णिमा बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्था बाँके, फार्मेसी सहायक टिकाराम खनाल, कार्यक्रम संयोजक महेश श्रेष्ठ, कर्मचारी राजा साहिल चिडिमार, संस्था के सदस्य रमेश श्रेष्ठ व पवन जायसवाल तथा विद्यालय परिवार से सहायक शिक्षक बनवारीलाल बढही, कम्प्यूटर ऑपरेटर कविराम वर्मा और कार्यालय सहयोगी ननमून यादव का विशेष योगदान रहा।
शिविर के समापन पर केन्द्र के उपाध्यक्ष लेख प्रसाद प्याकुरेल ने वडा कार्यालय, विद्यालय परिवार एवं सभी सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
