सरकार की कार्यशैली से नाराज़ दिखी कांग्रेस
काठमांडू, 20 असार — नेपाली कांग्रेस ने सरकार के एक साल पूरे होने पर उसकी कार्यशैली और प्रदर्शन को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है। सानेपा में जारी केन्द्रीय समिति की बैठक में अधिकांश नेताओं ने सरकार की धीमी गति, संविधान संशोधन पर उपेक्षा, और अपनी ही पार्टी के मंत्रियों की कमजोर भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
नेता डॉ. शेखर कोइराला, अर्जुननरसिंह केसी, डॉ. गोविन्द पोखरेल, डिला संग्रौला और नैनसिंह महर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संविधान संशोधन को लेकर की गई प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने, सुशासन की कमी, बढ़ती दण्डहीनता, और आर्थिक मोर्चे पर सरकार की विफलता को लेकर आलोचना की।

बैठक में यह भी सुझाव आया कि एमाले के साथ गठबंधन के अलावा अन्य राजनीतिक विकल्पों को भी खुला रखा जाए। कांग्रेस ने सरकार को प्रभावशाली बनाने, सुशासन सुनिश्चित करने और आर्थिक सुधार के लिए नई रणनीति तय करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

