एक उम्मीद जगी है वीपिन को लेकर
काठमांडू, आश्विन २६ – हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम योजना के पहले चरण अन्तर्गत सोमवार को बंधकों को रिहा किया जाएगा । इसी क्रम में गाजा में हमास के नियंत्रण में रहे २२ जीवित बंधकों के नाम की सूची सार्वजनिक की गई है । इस बार उक्त सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल है । ये जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय संचार माध्यमों के द्वारा मिली है । देश को एक उम्मीद मिली है विपिन को लेकर ।
इससे पहले विपिन सहित २ लोगों की अवस्था अज्ञात होने का समाचार सीएनएन ने प्रकाशित की थी । लेकिन अभी टाईम्स ऑफ इजरायल, एपी सहित संचार माध्यमों द्वारा जारी किए गए २२ जीवित लोगों की सूची में विपिन का भी नाम है ।
शुक्रवार युद्धविराम होने के साथ ही सोमवार से लेकर मंगलवार तक सभी बंधकों के रिहा होने की अपेक्षा की जा रही है ।
इजरायल दो हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की तैयारी कर रहा है । देश को यह उम्मीद है कि जोशी जो जीवित माने जा रहे हैं, २२ बंधकों में वो भी वापस लौटेंगे ।
विपिन के साथ ही और लोग जिन्हें जीवित माना जा रहा है उनमें गाली वर्मन, जिव बर्मन, एलकाना बोहबोट, रोम ब्रास्लाभस्की, निमरोड कोहेन, एरियल क्युनियो, डेभिड क्युनियो, एभ्याटर डेभिड, गाय गिल्बोआ–दलाल, म्याक्सिम हार्किन, इटान हर्न, सेगेभ काल्फोन, बार कुपश्र्टाइन, मातान आङ्ग्रेस्ट, ओम्री मिरान, इटान मोर, तामिर निम्रोदी, योसेफ–चैम ओहाना, एलोन ओहेल, अविनाटन ओर, मातान जंगाउकर हैं ।



