Fri. Mar 29th, 2024

श्री लूनकरणदास–गंगादेवी चौधरी साहित्यकला मन्दिर स्रष्टा सम्मान समारोह सम्पन्न

b11काठमांडू,१४ अगस्त | श्री लूनकरण–गंगादेवी चौधरी साहित्यकला मंदिर के २१ वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आज दिनांक १४ अगस्त २०१५ कमलपोखरी, अग्रवाल भवन में भव्य समारोह आयोजित किया गया । उक्त समारोह में विभिन्न क्षेत्र से सम्बद्ध स्रष्टाओं को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बसंत चौधरी जी ने की । प्रमुख अतिथि के पद पर प्रज्ञा प्रतिष्ठान के कुलपति माननीय गंगाप्रसाद उप्रेती जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत से आए हिन्दी साहित्य जगत के मूद्र्धन्य कवि और साहित्यकार श्रद्धेय केदारनाथ सिंह जी ने सुशोभित किया । इसी अवसर पर श्री बसंत चौधरी जी की तीसरी काव्य संग्रह आँसुओं की सियाही में का विमोचन भी किया गया । हिन्दी भाषा की उनकी यह प्रथम कृति है । इसकी समीक्षा श्री राजेन्द्र विमल जी ने की ।

समारोह में विभिन्न क्षेत्र से सम्बद्ध आठ स्रष्टा सम्मानित किए गए । जिनके नाम निम्न हैं—

गंगादेवी चौधरी स्मृति सम्मान—श्री भुवन ढुंगाना, प्रशस्तिपत्र और रु. एक लाख

सरस्वती सम्मान— श्री परशु प्रधान, प्रशस्ति पत्र और रु. इक्यावन हजार

b22इतिहास शिरोमणि बाबुराम आचार्य शोध सम्मान— तुलसी दिवस, प्रशस्तिपत्र और रु. इक्यावन हजार

नारायण गोपाल संगीत सम्मान—विमला प्रधान सेन्चुरी, प्रशस्तिपत्र, रु. इक्यावन हजार

अरनिको ललितकला सम्मान—शशी शाह, प्रशस्ति पत्र, रु. इक्यावन हजार

बालकृष्ण सम सम्मान—हरिबहादुर थापा, प्रशस्तिपत्र और रु. इक्यावन हजार

नवप्रतिभा सम्मान—पारस खड़का एवं चुड़ामणि भट्राई, प्रशस्तिपत्र और रु. इक्यावन हजार ।

कार्यक्रम में स्वागत मंतव्य अध्यक्ष बसंत चौधरी जी ने दिया । शुभकामना वक्तव्य क्रमशः श्री भुवन ढुंगाना, श्री अरुण माहेश्वरी, श्री केदारनाथ सिंह एवं गंगा प्रसाद उपे्रती जी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र शलभ जी के द्वारा सम्पन्न हुआ ।b44b33



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: