Wed. Apr 30th, 2025

बर्दिया थरुहट पक्षधर और प्रहरी के बीच झडप , ३ प्रहरी सहित दर्जनौ घायल

सन्दिप कुमार बैश्य, बर्दिया, असोज १३

b1बर्दिया के मैनापोखर में विगत लम्बे समय से आन्दोलनरत थरुहट पक्ष और प्रहरी के बीच बुधबार झड़प हुई है । झड़प में ३ प्रहरी और ५ प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं । प्रदर्शनकारी के पत्थर से सशस्त्र प्रहरी के हवलदार नरजंग रोका, नेपाल प्रहरी के हवलदार तिर्थराज गिरी और प्रहरी जवान गीता चौधरी घायल हुए हैं । प्रर्दशनकारी की ओर से कितने धायल हुए हैं इसकी पुष्टि नही. होने के बावजूद थरुहट के जिला नेता ने दर्जनों के घायल होने की बात की है । प्रहरी की मार से गम्भीर ५ घायलों को उपचार के लिए नेपालगंज भेजा गया है । प्रदर्शनकारी द्वारा किए गए सडक अवरुद्ध को हटाने के लिए गए प्रहरी उपरीक्षक के नेतृत्व में सदरमुकाम से गए टोली के ऊपर रोडेबाजी होने की जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी विनोद बहादुर कुँवर ने दी है । प्रहरी द्वारा कुछ सवारी साधन को स्कटिङ कर के ले जाने के समय आन्दोलनरत थरुहट पक्षधर ने रोडेबाजी की थी जिसे तितरबितर करने के लिए लाठी चार्ज और ८ सेल अश्रुगैस प्रहार की जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी कुँवर ने दी । आन्दोलनकारी बर्दिया के सदरमुकाम गुलरिया नेपालगंज सडक अन्र्तगत मैनापोखर में और पुर्व पश्चिम राजमार्ग अन्र्तगत भुरीगाँउ और बाँसगढी में कड़ा रुप में आन्दोलन में उतरे हुए हैं । उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रहरी परिचालन की जानकारी प्रशासन ने दी है । सडक में छिटपुट रुप में गाड़ी चल रही है । बाजार, कलकारखाना, शिक्षण संस्था खुले हुए हैं । थरुहट आन्दोलन को बुधबार ५१ दिन हो गया है । मंगलबार से थरुहट पक्षधर ने आन्दोलन को कड़ा रुप दिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *