Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, ८ फरवरी |



नेपाल एसबिआई बैंक ने रबिबार को  २२ वाँ वार्षिक साधारणसभा का आयोजन किया था | इस साधारणसभा में  लगानीकर्ता के लिए २७ बोनस सेयर देने का प्रस्ताव  को पारित किया है  । पिछले साल के नाफा से  लगानिकर्ता को बोनस शेयर देने का भी प्रस्ताव को परित किया गया है|

sbi bank

बैंक ने पिछले साल के आर्थिक वर्ष में एक अर्ब ६ करोड ५४ लाख रुपैयाँ तक का नाफा कमाया है | बोनस वितरण के बाद बैंक के  चुक्ता पुँजी तीन अर्ब ८७ करोड रुपैयाँ है  ।  साधारण सभाके  अधिकतम  दो  अर्ब ६० करोड रुपैयाँतक के  हकप्रद सेयर निष्काशन करने का प्रस्ताव को भी  पारित किया गया है  ।बैंक ने मर्चेन्ट बैंकिङ्ग सम्बंधित कारोबार करने के लिए अलग  कंपनी की स्थापना करने का निर्णय लिया  है  ।



About Author

यह भी पढें   वित्तीय सूचकांक में अब्बल स्ट्याण्डर्ट चार्टर बैंक, पांचवीं बार ‘ट्रिपल ए रेटिंग’
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: