Fri. Mar 29th, 2024

नयी सरकार के गठन के लिए कांग्रेस की बैठक आज ।।



१३ जुलाई, मालिनी , काठमाण्डू ।।

prachand nad oliकेपी ओली के नेतृत्व की सरकार के समर्थन को माओवादी केन्द्र द्वारा वापस लेने के बाद अब नेपाली कांग्रेस की केन्द्रीय समिती की बैठक होने जा रही है ।

आज की इस बैठक में सरकार के गठन के बारे में ठोस कदम के पक्ष में निर्णय होगा । अभी तक बहुमत की सरकार अल्पमत होने के कारण स्वतः ही सरकार के गिरने की परम्परागत नियम का पालन होना व अब, नेपाली कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व करना भी स्वाभाविक है । ओली सरकार का पद त्याग व नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ दिख रहा है ।

ओली की बोली में अडिगता

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली फिल्हाल तत्काल प्रधानमंत्री के पद को छोडने के लिए तैयार नहीं है वो संसद का सामना करने को तैयार हैं, इधर केन्द्रीय माओवादी ओली के विरुद्ध संसद में अविश्वास प्रस्ताव देने के लिए जुट रही है । इसी संबंध में आज प्रस्तुत होने वाले अर्थ विधेयक भी पारित न होने देने का भी फैसला माओवादी केन्द्र ने निर्णय किया है । आज होने वाली बैठक में न जाने क्या होगा सरकार की देश के लिए न होकर आपसी लडाई का नजारा शायद देखने को मिले ।



About Author

यह भी पढें   उम्मीदवार के लिए माओवादी ने भेजे ४ लोगों के नाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: