बीमार युवराज ने कहा, भगवान मुझे आजाद करो
नई दिल्ली।। क्रिकेटर युवराज सिंह का अमेरिका में चल रहा इलाज बस खत्म ही होने वाला है। युवराज ने कहा कि उनकी कीमोथेरपी के सिर्फ चार दिन बचे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘ कीमोथेरपी का आखिरी चरण चार दिन का बचा है। मुझे इसके खत्म होने का इंतजार है। भगवान मुझे आजाद करो। ‘ इसके साथ उन्होंने अपना एक फोटो भी पोस्ट किया
उनके इस ट्वीट पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बिपाशा ने युवी को लव और सोनाक्षी सिन्हा ने गेटवेल सून का मेसेज भेजा। युवराज ने पिछले महीने कहा था कि उनके फेफड़ों के बीच से ट्यूमर लगभग मिट चुका है। पिछले महीने से बोस्टन में इलाज करा रहे युवराज मई के पहले हफ्ते में मैदान पर लौट सकते हैं।
युवराज इलाज के दौरान गंजे भी हो गए हैं। उनका इलाज मार्च के आखिरी हफ्ते तक चलेगा , जिसके बाद अप्रैल में रीहैबिलिटेशन शुरू होगा। युवराज ने नवंबर के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। सन् 2000 में इंटरनैशनल क्रिकेट शुरू करने वाले युवराज 274 वनडे में 8051 और 37 टेस्ट में 1775 रन बना चुके हैं। पिछले साल भारत के वर्ल्ड कप जीतने में युवराज की बहुत खास भूमिका थी , जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। उन्होंने नौ मैचों में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी चटकाए थे।