Thu. Mar 28th, 2024

आर एन यादव ,माघ ७ ,काठमान्डू
नयाँ शक्ति नेपाल के संयोजक  डा. बाबुराम भट्टराई ने देश में प्रत्यक्ष निर्वाचित राष्ट्रपति प्रावधान राखने के लिए माघ ५ गते से हस्ताक्षर और डोर टू डोर अभियान संचालन किया है |
संयोजक डा. भट्टराई ने कहा कि संविधान जारी होने के बाद देश में तीन सरकारें बन चुकी हैं | लेकिन इस  संसदीय व्यवस्था से देश में स्थिरता नहीं आ सकी हैं |  इसलिए  संविधान में ही संशोधन कर प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी राष्ट्रपति की व्यवस्था करने की आवश्यकता हैं |  मिली जानकारी के अनुसार यह हस्ताक्षर अभियान ६ महीने तक देश भर संचालन किया जाएगा |



baburam



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: