Thu. Mar 28th, 2024



received_1251191288297615
हिमालीनि डेस्क, 28 फागुण बाँकै ।

आज सुबह 8:20 बजे बाँके जिल्ला के चौलिका चौक से अलग मधेस राष्ट्रका अभियान चला रहे स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन के बाँकै जिल्ला संयोजक ईरफान सेख को गिरफ्तार किया गया है ।
राज्य बिरुद्ध साँगठनिक अपराध में ईससे पहले ही नेपाल प्रहरी ने स्वतन्त्र मधेस गठबन्धनके संयोजक डा. सीके राउतको जनकपुर एवं अन्य एघारह लोगों को गिरफ्तार करके मुद्दा चलाकर अनुशन्धान कर रही है ।

स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन ने विज्ञप्ति निकालकर नेपाल सरकार द्वारा गठबन्धन के नेता तथा कार्यकर्ता को कि जा रही धर-पक्कड का भर्त्सना किया है । जारी विज्ञप्ति के अनुसार,

स्वतन्त्र मधेश गठबंधन बुद्ध, गाँधी और मण्डेला कि शान्तिपूर्ण एवं अहिंसात्मक मार्गको आधार मानकर अपना नीति तथा
कार्यक्रम निर्धारण करते हुए नेपाल सरकारके दैनिक
गतिविधी एवं वर्तमान राजनैतिक प्रक्रियायोंमे
कोई भी बाधा-व्यवधान नापहुँचाकर विश्वव्यापी मान्यता
अनुरूप ही अपनी गतिविधीयाँ सञ्चालन करते आरही  है | शान्तिपूर्ण एवं संरचनात्मक
रूपमे मधेशके विकास तथा सामाजिक उत्थानके लिए
मधेशी जनताका इच्छा एवं आकांक्षा अनुसार
गठबन्धन हाल क्रियाशील रहा है। परन्तु
नेपाल सरकार मधेशकि राजनैतिक मुद्दाको दबाने और विमतिके सभी
आवाज़ोंको बलपूर्वक निस्तेज एवं निर्मूल करनेकि
नीति अपनाकर गठबन्धनके नेता कार्यकर्ताओं को
धर-पक्कड कर, त्रसित करना, झूठा मुद्दा
लगाना तथा कोई भी कार्यक्रम ना होने देने के लिए अनेक षड़यन्त्र और
जालझेल करते आया है |



About Author

यह भी पढें   सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा प्रवीण मिश्रा की असामयिक मृत्यु एक अपूरणीय क्षति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: