Fri. Mar 29th, 2024
himalini-sahitya

काठमांडू में पोयमांडू का आयोजन

IMG_0183



विनोदकुमार विश्वकर्मा, काठमांडू, मार्च २८ । विगत कुछ वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप नेपाल के रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु वीपी कोइराला इंडिया–नेपाल फाउण्डेशन, भारतीय राजदूतावास के तत्वावधान में २७ मार्च २०१७ को नेपाल–भारत पुस्तकालय के सभागार में पोयमांडू का आयोजन किया गया ।

पोयमांडू में देश के कवि–कवियित्रियों — महेश शर्मा, विनीत ठाकुर, चतुर्भुज केवरत, मनोहर कर्ण, वेचन उरांव, मानध्वज लिंबू, तिलक कुमाल, प्रदिप मैनाली, लिलाराज दाहाल, विप्लव ढकाल, प्रज्वल अधिकारी, अजय अलंकार कुलुंग, संचु बलोन तामांग, मंदिरा मधुश्री, साधना श्रेष्ठ व शान्ति सापकोटा ने अपनी स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत कीं । रचनाएं नेपाली, मैथिली, हिन्दी, लिंबू, उरांव, नेवारी, तामांग, कुमाल, केवरत व किरात भाषाओं में प्रस्तुत की गयीं ।
कार्यक्रम के अंत में वीपी कोइराला इंडिया–नेपाल फाउण्डेशन के प्रोग्राम ऑफिसर गोविन्द शाह ने कवि–कवियित्रियों को उपहार स्वरूप साहित्यिक पुस्तकें भेंट की । मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर गोविन्द शाह ने इस कार्यक्रम को निरंतरता देने की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन वीपी कोइराला इंडिया–नेपाल फाउण्डेशन की अनु परियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वीपी कोइराला इंडिया–नेपाल फाउण्डेशन के प्रोग्राम ऑफिसर गोविन्द शाह ने किया ।

IMG_0155-1IMG_0172



About Author

यह भी पढें   तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत संस्कृत सम्मेलन का भव्य समुद्घाटन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: