Thu. Mar 28th, 2024

ये हैं अजीबोगरीब बीमारियां, सायद ही आप देखा होगा जिन्होंने इंसानों की जिंदगी कर दी हराम

bimari
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ अप्रील ।
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अजीबोगरीब बीमारी से पीडीÞत हैं । बच्चों से लेकर बड़ों तक इस तरह की बीमारियों देखने को मिलती है । ऐसा ही बांग्लादेश की रहने वाली १० वर्षीय शहाना के साथ भी हुआ है । इसके चेहरे पर पेड़ के टहनियों जैसी निकल रही हैं ।
शाहना के चेहरे को देखकर लोग डर जाते हैं । दरअसल, शहाना ट्री मैन सिंड्रोम से पीडीत है । शहाना जब ६ महीने की थी तो उसके चेहरे पर इस प्रकार के लक्षण आने शुरू हो गए थे । यह बीमारी अब नाक, गाल, चेहरे के बाकी हिस्सों में फैलना शुरू हो गई है । वैसे दुनिया में यह बीमारी १० लोगों को है । कहा जाता है कि यह बीमारी अब तक सिर्फ पुरुषों में देखने को मिली है लेकिन शहाना पहली लड़की है जो इस बीमारी से पीडीत है ।
फिलहाल शहाना का इलाज चल रहा है, लेकिन बीमारी ठीक हो पाएगी या नहीं, यह कहना डाँक्टरों के लिए अभी मुश्किल है ।
हालांकि, मेडिकल साइंस को चुनौती देने वाला यह पहला मामला नहीं है । इस तरह की कई बीमारिया हैं, जो रेयर होती हैं । इसके बावजूद इन बीमारियों का नाम मेडिकल की किताब में पहले से दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: