आज माता तीर्थ अमावस्या
आज मातातीर्थ औंसी अर्थात् आमा का मुख देखने का दिन है । जन्म देने वाली माँ के लिए आदर व्यक्त करने का और श्रद्धाभाव दर्शाने वाले दिन के रुप में यह दिन नेपाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । शास्त्रों में कहा गया है कि माँ का स्थान पिता से दस गुणा अधिक है । आज का दिन जहाँ जीवित माँ के लिए अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का है वहीं दिवगंत माँ के लिए पिण्ड दान और तर्पण का भी है । यह दिन प्रत्येक वर्ष बैसाख कृष्ण अमावस्या के दिन मनाया जाता है ।