कार्की की जगह न्यायाधीश गोपाल पराजुली कार्यवाहक प्रधानन्यायाधीश
१७ बैशाख, काठमाडौं ।
प्रधानन्यायाधीश सुशीला कार्की परमहाअभियोग लगने के बाद स्वतः निलम्बित हुई कार्की की जगह न्यायाधीश गोपाल पराजुली को कार्यवाहक प्रधानन्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।
पराजुली सर्वोच्च अदालत के वरिष्ठ न्यायाधीश के आधार में कार्यवाहक प्रधानन्यायाधीश का कार्यभार सम्भाला है । स्रोत के अनुसार सोमबार सार्बजनिक छुट्टी होने की वजह से रविवार को ही उन्होंने कार्यभार सम्भाल लिया है ।