Fri. Mar 29th, 2024

राजपा उम्मीदवारी नहीं देगी, संघीय फोरम उम्मीदवारी के लिए तैयार

baburam-,-upendra



 १८ बैशाख, काठमाडौं । मधेसी मोर्चा में आवद्ध ६ दल द्वारा गठित राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल ने बैशाख ३१ के निर्वाचन प्रक्रिया में भाग न लेने की प्रतिबद्धता जताई है । इसलिए कल होने वाली उम्मीदवार दर्ता में राजपा सहभागी नहीं होगी । नेता लक्ष्मणलाल कर्ण ने पहले चरण के चुनाव में भाग लेने के लिए पर्याप्त तैयारी ना होने की बात कही है । दलीय हैसियत में चुनाव में सहभागी न हाने पर भी राजपा के द्वारा अवरोध न होने की बात नेतागण कह रहे हैं । जबकि संघीय फोरम उम्मीदवारी में सहभागी हो रहा है । बैशाख ३१ गते होने वाले स्थानीय तह के चुनाव के लिए कल सुबह १० बजे से ५ बजे तक उम्मीदवारी दर्ता का समय निर्धारित किया गया है । संघीय फोरम डा. बाबुराम भट्टराई नेतृत्व के नयाँ शक्ति पार्टी के साथ चुनावी तालमेल कर के साझा चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव में जा रही है ।



About Author

यह भी पढें   गठबन्धन का बन्धन कितना स्थिर और विश्वसनीय ? : डॉ. श्वेता दीप्ति
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: