मंत्रीपरिषद के निर्णय : झुठा मुदा से लेकर मुआब्जा और सेना चिकित्सा में लोगों की पहुँच

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ मई ।
मंत्रिपरिषद की बैठक ने नेपाली सेना और नेपाल पुलिस की चिकित्सा सेवा तक आम नागरिक की भी पहुँच होने का निर्णया किया है । सिंहदरबार में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना तथा संचार मंत्री सुरेंद्र कुमार कार्की ने ये जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि मधेश आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का गृहमंत्रालय को निर्देशन दिए जाने के साथ साथ स्थानीय तह के चुनाव के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को मुआब्जा मुहैया कराने का निर्णय किया गया । इसके अलवा बैठक ने प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष पद पर धरान के भवानी प्रसाद बराल को नियुक्त करने का निर्णय किया ।